पिंडदान स्थल पर चल सफाई अभियान
पिंडदान स्थल पर चल सफाई अभियान

पिंडदान स्थल पर चल सफाई अभियान

औरैया, 15 जुलाई (हि. स.)। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत को बुधवार शमशान घाट मार्ग पर कस्बा खानपुर में स्थित पिंडदान स्थल पर अनावश्यक काफी पेड़ पौधे घास फूस उग आई थी। तमाम गंदगी के चलते संबंधित परिवारी जनों को दिवंगत लोगों की पिंडदान क्रिया में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पिंडदान स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों के सहयोग से पिंडदान स्थल के आसपास फैला हुआ तमाम कूड़ा-करकट व अपशिष्ट गड्ढे में एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पिंडदान स्थल पर प्रत्येक दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति एवं मोक्ष हेतु परिवारीजन द्वारा पिंडदान प्रक्रिया की जाती है। समिति के सदस्यों द्वारा यमुना तट पर अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान भी अनवरत जारी हैं, जो कि 105 वें चरण के सफाई अभियान तक पहुंच चुका है। अभियान में प्रमुख रूप से आनन्द नाथ गुप्ता, मनीष पुरवार हीरू, सभासद छैया त्रिपाठी, सपा नेता अमित यादव, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष रामचंद्र सोनी, अर्पित गुप्ता, शिवम सक्सेना आदि सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in