पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड तबाह करने की भ्रामक खबरें देने की हो जांच: प्रमोद तिवारी
पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड तबाह करने की भ्रामक खबरें देने की हो जांच: प्रमोद तिवारी

पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड तबाह करने की भ्रामक खबरें देने की हो जांच: प्रमोद तिवारी

लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कुछ चैनलों में गुरुवार को पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड पर भारत के हमला किये जाने व चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने की झूठी खबर चलाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारतीय सेना से जुड़ी भ्रामक खबरे देना, जिसका लाभ कुछ लोग उठा सके। इसका सूत्रधार कौन है? इसकी सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए। भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास, उसकी क्षमता- दक्षता, शौर्य और अभूतपूर्व साहस को नमन करता हूं। यदि सेना को निर्देश दिया जाए तो वह अपने बल पर चीनी अतिक्रमण को हटाकर देश का तिरंगा झण्डा लहरा सकती है। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम को ही एक प्रायोजित खबर न्यूज चैनल्स पर चलायी गयी कि भारत ने (पाक अधिकृत कश्मीर) में एक जबरदस्त 'सर्जिकल एयर स्ट्राइक' की, जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादियों को भेजने वाले लॉन्चिंग पैड को नेस्तनाबूत कर दिया गया, और बड़ी तादात में आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने वाले पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इस खबर को देश के लगभग सभी न्यूज चैनल्स ने बढ़ा चढ़ाकर गैर जिम्मेदाराना तथा सनसनीखेज ढंग से चलाया, जिससे सारे देश में उत्सुकता और सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत फैल गयी। तिवारी ने कहा कि इसका सूत्रधार कौन था और इसका राजनैतिक लाभ कौन लेना चाहता था, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इसके परिणाम से देशवासियों को अवगत कराना चाहिए, कि क्यों इतना बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र किया गया, जिसे भारतीय सेना ने नकार दिया, छद्म युद्ध की घोषणा करने की सजा दोषियों को मिलनी चाहिए । तिवारी ने कहा है कि इस खबर को उस खबर से भी जोड़कर देखा जा सकता है कि दीपावली के ठीक पहले यह खबर आई थी कि भारत-चीन के बीच यह समझौता हुआ है कि चीन की सेना अपने सभी अनाधिकृत निर्माण को हटा लेगी और दो किलोमीटर उसकी सेना पीछे चली जायेगी। लेकिन, दूसरे दिन ही 'चीन सरकार' के अधिकृत समाचार पत्र ने इसका खण्डन कर दिया, और आज तक न तो चीन ने अनाधिकृत निर्माण गिराये तथा न ही चीन ने अपनी सेना पीछे हटाई है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in