पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने से मालन नदी का बढ़ा जलस्तर
पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने से मालन नदी का बढ़ा जलस्तर

पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने से मालन नदी का बढ़ा जलस्तर

नजीबाबाद (बिजनौर), 29 जुलाई (हि.स.)। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने से मालन नदी में बुधवार यानी आज सुबह जलस्तर काफी बढ़ गया। मालन नदी के आसपास बसे परिवारों में दहशत बढ़ गई। बुधवार की सुबह मालन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। नदी के आसपास बसे गांवों के लोग नदी के बदले रूप को देखकर सहम गए। नदी का पानी कछियाना बस्ती की ओर साइड तोड़कर बाहर निकल जाने को बेताब था। गांव खैरुल्लापुर में नदी के किनारे बसे कई परिवारों में छटपटाहट और डर नजर आया। दरअसल दो महीने पहले नदी से होने वाले कटान को रोकने और नदी की दिशा बदलने से रोकने के लिए किए गए सुरक्षात्मक कार्य का असर होता दिखाई नहीं दिया। आज सुबह से ही नदी की तेज धारा जब कछियाना बस्ती और गांव खैरुल्लापुर की ओर साइडों से टकरा रही थी तो लोगों की सांसें अटकी हुई थीं। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in