परीक्षा केन्द्र नहीं बदलने से बीएड व एमएससी के छात्र भड़के, विधायक से की फरियाद
परीक्षा केन्द्र नहीं बदलने से बीएड व एमएससी के छात्र भड़के, विधायक से की फरियाद

परीक्षा केन्द्र नहीं बदलने से बीएड व एमएससी के छात्र भड़के, विधायक से की फरियाद

हमीरपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। राठ क्षेत्र के बीएड व एमएससी के छात्र एग्रीकल्चर की परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र न बदलने जाने से परेशान है। रविवार को परीक्षा केन्द्र बदलवाने की मांग को लेकर तमाम छात्र सड़क पर आ गये और महिला विधायक को ज्ञापन देकर परीक्षा केन्द्र बदले जाने की मांग की। छात्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में 83 किमी दूर परीक्षा केन्द्र बनाया जाना गलत है। राठ क्षेत्र के मनीष कुमार, ब्रजमोहन, हेमेन्द्र, पंकज यादव, नवल किशोर, राहुल कुमार, पुनीत कुमार व अंकित पाण्डेय सहित तमाम छात्रों ने क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन देकर बताया कि उनका परीक्षा केंद्र 83 किलोमीटर दूर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में कर दिया गया है। जिसके कारण उन्हें अनेकों समस्यायें हो रही है। बताया कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए यातायात की समुचित व्यवस्था नहीं हैै। प्रातःकाल 8 बजे परीक्षा होने के कारण उनका परीक्षा स्थल पर पहुंच पाना संभवत नहीं है। बताया की कोविड 19 महामारी होने का कारण हमीरपुर में किराए से कमरे मिलने में भी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से छात्र मानसिक तौर पर परेशान हो रहे है। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने मांग की कि पूर्व की भांति उनका परीक्षा केंद्र ब्रह्मानन्द महाविद्यालय हो जाए हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in