पराग गारमेंट्स फ्रेंडली सिरीज के फाइनल में लाइफ केयर ने साहनी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
पराग गारमेंट्स फ्रेंडली सिरीज के फाइनल में लाइफ केयर ने साहनी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

पराग गारमेंट्स फ्रेंडली सिरीज के फाइनल में लाइफ केयर ने साहनी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। पराग गारमेंट फेंडली सिरीज का बुधवार को फाइनल मैच साहनी इलेवन और लाइफ केयर के बीच खेला गया। लाइफ केयर ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। तीस ओवर के मैच में साहनी इलेवन की पूरी टीम 23 ओवर चार गेंद पर ही 78 रन बनाकर आउट हो गयी। 78 रन का पीछा करने मैदान में उतरी लाइफ केयर की टीम ने बिना कोई विकेट खोये सातवें ओवर में ही 80 रन बनाकर साहनी इलेवन को बुरी तरह से मात दे दी। साहनी टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे प्रियांशु पांडेय ने धुंआधार पारी खेलने की कोशिश की। उन्होंने 14 बाल पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाये लेकिन जल्द आउट हो गये। दूसरे नम्बर के बल्लेबाज सत्यम पांडेय ने दो चौकों की मदद से 22 बाल पर 12 रन बना सके। इसके बाद सर्वाधिक रन पिंटू गौतम ने 13 रन जोड़े। दूसरे सभी खिलाड़ी 10 से कम रन ही बना सके। 78 रन का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी लाइफ केयर की टीम के आकाश उपाध्याय व अरबाज अहमद ने ही बना दिया। आकाश ने छह चौकों की मदद से 21 बाल पर 26 रन बनाये, जबकि अरबाज ने धुंआधार पारी खेलते हुए पांच चौका व पांच छक्का की मदद से 20 बाल पर ही 53 रन बनाये और टीम को विजय दिला दी। इस सिरीज में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड अरबाज अहमद को दिया गया, जबकि बेस्ट बालर का अवार्ड सिरीज में 16 विकेट लेने वाले लाइफ केयर के तुषार वर्मा को दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in