पत्रकारों से ना मिलने वाले एसपी उन्नाव भेजे गए पीएसी, 13 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
पत्रकारों से ना मिलने वाले एसपी उन्नाव भेजे गए पीएसी, 13 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

पत्रकारों से ना मिलने वाले एसपी उन्नाव भेजे गए पीएसी, 13 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

लखनऊ, 11 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एसपी रहे आईपीएस रोहन पी कनय को प्रयागराज पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। बीते दिनों उन्नाव के पत्रकारों ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था से उनकी शिकायत की थी। आईपीएस रोहन अपने जिले के पत्रकारों से एवं जनप्रतिनिधियों से मिलने से मना कर दिया करते थे। उन्नाव एसपी के अलावा हुए तबादलों में अमित कुमार को एसपी हरदोई से एसपी 112 लखनऊ बनाया गया है। अनुराग वत्स को एसपी कानपुर देहात से एसपी हरदोई, रामविलास त्रिपाठी को एसपी यातायात मुजफ्फरनगर से एसपी सिद्धार्थनगर, स्वप्निल को एसपी रायबरेली से पुलिस उपायुक्त लखनऊ, श्लोक कुमार को एसपी हमीरपुर से एसपी रायबरेली, नरेंद्र कुमार सिंह को एसपी प्रयागराज गंगा पार से पुलिस एसपी हमीरपुर, विनोद कुमार सिंह को एसएसपी एटीएस लखनऊ से एसपी कुशीनगर, केशव कुमार चौधरी को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से एसपी कानपुर देहात, विजय ढुल को एसपी सिद्धार्थ नगर से एसपी लखीमपुर खीरी, सत्येंद्र कुमार को एसपी लखीमपुर खीरी से मुरादाबाद की 23वीं पीएसी वाहिनी में सेनानायक, विनोद कुमार मिश्रा को एसपी कुशीनगर से एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ और सुरेश राव को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ से एसपी उन्नाव बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in