पंचायत चुनाव में शिक्षामित्रों ने बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की मांग की
पंचायत चुनाव में शिक्षामित्रों ने बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की मांग की

पंचायत चुनाव में शिक्षामित्रों ने बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की मांग की

औरैया, 21 अक्टूबर (हि. स.)। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव का प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद औरैया ने ककोर कार्यालय पहुंचकर स्वागत कर शिक्षामित्रों की पीड़ा को अवगत कराया। शिक्षामित्रों की अगुवाई कर रहे हरिओम बाजपेई ने कहा कि मानदेय भुगतान में अनावश्यक रूप से बिलंब बिल प्रभारियों द्वारा किया जाता है, जिससे चार-चार माह मानदेय बिल लटकाए जाने से घोर संकट पैदा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समय से भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। वही,संतकुमार शुक्ला ने जनपद में पंचायत चुनाव में शिक्षा मित्रों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने एवं गैर कानूनी तरीके से भी बीआरसी स्तर से अध्यापकों के स्थान पर शिक्षा मित्रों को लगाया गया है, जिसकी जांच करायी जाए। किरन त्रिपाठी, विनोदनी यादव ने महिला शिक्षा मित्रों को पंचायत चुनाव में लगाए जाने की शिकायत की। जिस पर बीएसए औरया ने तत्काल जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में विमल कुमार दुबे, दिनेश कुमार राजपूत, अर्चना तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in