पंचायत चुनाव को लेकर जिले में बढ़ी सरगर्मी
पंचायत चुनाव को लेकर जिले में बढ़ी सरगर्मी

पंचायत चुनाव को लेकर जिले में बढ़ी सरगर्मी

शासन से परिसीमन की तिथि जारी होते ही सक्रिय हुए उम्मीदवार मीरजापुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। शासन से पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए परिसीमन की तिथि घोषित होते ही सरगर्मी तेज हो गयी है। पंचायत चुनाव में दावेदारी करने वाले अभी से ही अपने क्षेत्र के परिसीमन को लेकर सक्रिय हो गए। पुराने विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से परिसीमन के नियमों की जानकारी करने के लिए पूरे दिन ग्रामीणों का आवागमन जारी रहा। हालांकि अभी तक शासन से परिसीमन के नियमों के सम्बंध में कोई स्पष्ट आदेश नहीं भेजा गया है। इसके बावजूद पंचायत चुनाव में दावेदारी करने वाले लोग अभी से सक्रिय हो गए हैं। बीते पंचायत चुनाव में जिन इलाकों को काट कर दूसरे ग्राम पंचायत में जोड़ा गया था। उन गांवों के लोग अपने गांव को इस बार अलग ग्राम पंचायत कराने के लिए परेशान दिखे। वहीं ऐसे लोग इस बार मतदाताओं की संख्या को आधार बना कर दावा कर रहे हैं। डीपीआरओ का कहना था कि जब तक शासन से कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिल जाएगा तब तक परिसीमन का कार्य नहीं शुरु हो पाएगा। फिलहाल उन्होंने एक-दो दिन में शासन से परिसीमन के नये आदेश मिलने की सम्भावना जतायी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in