पंचायत चुनाव करीब होने पर राजनीति तेज होने से होती है छिटपुट घटनाएं-उपेंद्र तिवारी
पंचायत चुनाव करीब होने पर राजनीति तेज होने से होती है छिटपुट घटनाएं-उपेंद्र तिवारी

पंचायत चुनाव करीब होने पर राजनीति तेज होने से होती है छिटपुट घटनाएं-उपेंद्र तिवारी

वाराणसी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने बढ़ रहे अपराध पर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों की अपेक्षा यहां अपराध नियंत्रण में है। अपराधियों की नकेल कसी जा रही है। घटनाओं का स्वतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। राज्यमंत्री शुक्रवार को यहां मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि बढ़ रही घटनाओं का जहां तक सवाल है तो जब-जब पंचायत चुनाव करीब होता है, राजनीति तेज होती है। इसके कारण छिटपुट घटनाएं होती हैं, उस पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। बलिया की घटना से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि आरोपित गिरफ्तार है। विधायक पर कार्रवाई से जुड़े प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि करीबी यदि आपराधिक घटना को अंजाम दे तो इसका मतलब यह नहीं है कि नेता दोषी है। विधायक की जबाबदेही क्षेत्र की जनता के प्रति है। हाथरस की घटना पर फेफना (बलिया) के विधायक राज्यमंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और मीडिया के लोगों ने सब को दिग्भ्रमित कर दिया। कांग्रेस नेता उदित राज के कुंभ मेले को लेकर ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कुंभ का महत्व वह समझते हैं, जो वहां कल्पवास करता है, जो गंगा को आस्था का केंद्र मानता हो। जिसने कभी पूजा-पाठ किया ही नहीं वह तो कहेगा ही कुंभ बन्द कर दिया जाए। दुनिया के 178 देशों के लोग कुंभ में इस बार डुबकी लगा चुके है। कुंभ का महत्व वह समझते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in