नोएडा: सेक्टर 18 मार्केट में पार्किंग को लेकर हो सकते हैं बड़े बदलाव
नोएडा: सेक्टर 18 मार्केट में पार्किंग को लेकर हो सकते हैं बड़े बदलाव

नोएडा: सेक्टर 18 मार्केट में पार्किंग को लेकर हो सकते हैं बड़े बदलाव

-मार्केट एसोसिएशन ने प्राधिकरण के सामने रखी अपनी मांग नोएडा, 21 सितम्बर (हि.स.)। मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले नोएडा का सेक्टर 18 मार्केट के व्यापारियों ने नोएडा प्राधिकरण से पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने की व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है। कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 मार्केट को पार्किंग मुक्त बनाए जाने की घोषणा की थी और मल्टी लेयर पार्किंग में वाहनों को पार्क करने की घोषणा की थी। नोएडा सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि हमने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी से सोमवार को बात की है। जिसमें हमने उनके सामने मांग रखी है कि सेक्टर 18 में सरफेस पार्किंग व्यवस्था सेक्टर 18 के पुनर्विकास के अंतर्गत बनाई गई थी। पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। सड़क के दूसरी ओर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया जाना चाहिए और सेक्टर 18 में बहुमंजिला पार्किंग में गाड़ियों को बहुत ही कम दर पर खड़ा करने का प्रस्ताव होना चाहिए। व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह बहुत कम दर पर पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। जितने भी प्रवेश और निकास रास्ते हैं। उनके 50 मीटर तक नो व्हकल जोन को बनाते हुए हमें पार्किंग व्यवस्था को तरीके से व्यवस्थित होने की जरूरत है। सुशील कुमार जैन ने कहा कि सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए बार-बार के बदलाव उचित नहीं है। पार्किंग की व्यवस्था को व्यवस्थित करना चाहिए ना कि खत्म करना चाहिए। हम लोग प्राधिकरण के साथ हैं। प्राधिकरण यदि सरफेस पार्किंग को बनाए रखते हुए बहुमंजिला पार्किंग के रेट कम रखें तो व्यवस्था अपने आप बन जाएगी। जैन ने कहा कि सेक्टर 18 में तीन तरह की पार्किंग की जानी चाहिए। पहले हमें कर्मचारियों और व्यापारियों को कम दर पर पार्किंग की सुविधा बहुमूल्य पार्किंग में दी जानी चाहिए और सड़क के साथ वैद्य पार्किंग पार्किंग थोड़ी महंगी करके करानी चाहिए। अवैध पार्किंग को समय रहते हटाना चाहिए। कर्नल चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस मार्केट को अगर चलते देखना है। तो यहां पर सरफेस पार्किंग और बहुमंजलीय पार्किंग दोनों को अस्तित्व में बना कर रखना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in