नोएडा की आबो हवा हुई फिर से खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 300 के करीब
नोएडा की आबो हवा हुई फिर से खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 300 के करीब

नोएडा की आबो हवा हुई फिर से खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 300 के करीब

-एनसीआर में पंद्रह अक्टूबर से डीजल जेनरेटर नहीं चलेंगे नोएडा, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे नोएडा में वातावरण फिर से अपने खराब स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को को नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई) 300 के पार पहुंच गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार को नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। बीते दो सप्ताह में हवा करीब डेढ़ गुना अधिक प्रदूषित हो गई है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में वायु की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है। प्रवीण कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता नोएडा के मुकाबले और भी खराब हो गई है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 330 तक पहुंच गया है, जो "बेहद खराब" श्रेणी में आता है। पंद्रह अक्टूबर से डीजल इंजन चलाने पर होगा प्रतिबंध दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने आदेश दिया है कि 15 अक्टूबर से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल इंजन से चलने वाले जेनरेटर नहीं चलेंगे। प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी विभाग ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रेप लागू होने के बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in