नोएडा: एक सितम्बर से दिल्ली - नोएडा के बीच आवाजाही में नहीं होगी पास की जरूरत
नोएडा: एक सितम्बर से दिल्ली - नोएडा के बीच आवाजाही में नहीं होगी पास की जरूरत

नोएडा: एक सितम्बर से दिल्ली - नोएडा के बीच आवाजाही में नहीं होगी पास की जरूरत

नोएडा, 31 अगस्त (हि.स.)।विश्वभर में फैले महामारी कोरोना (कोविड 19) के कारण पूरा देश लगभग छह माह से लॉकडाउन में चल रहा था। देश में अनलॉक 4 की शुरुआत होने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें दिल्ली - नोएडा के बीच आवाजाही पर से पाबंदी हटा दी गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को जारी हुए गाइडलाइंस में अंतरराज्यीय यात्रा की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद अब एक सितम्बर से नोएडा-दिल्ली का बॉर्डर खुल जाएगा और आने-जाने वालों को किसी पास की जरूरत नहीं होगी। उल्लेखनीय है किकोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 21 अप्रैल से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को बंद कर दिया गया था। हालांकि कंटेनमेंट जोने से आने-जाने वालों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in