नैक मूल्यांकन की तैयारियों की कुलपति ने की समीक्षा
नैक मूल्यांकन की तैयारियों की कुलपति ने की समीक्षा

नैक मूल्यांकन की तैयारियों की कुलपति ने की समीक्षा

अयोध्या, 28 सितम्बर (हि.स.)। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में सोमवार को नैक मूल्यांकन की समीक्षा के लिए एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने की। कुलपति ने अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, समन्वयकों एवं निदेशकों से 29 से 31 अक्टूबर के बीच परिसर में नैक मूल्याकंन की टीम आने के सम्बन्ध में सभी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत 15 अक्टूबर तक विभागों में पड़ी निष्प्रयोज्य सामग्री को हटाने का निर्देश दिया। परिसर के समस्त विभागाध्यक्षों से कुलपति ने कहा कि विभागवार प्रजेंटेशन तैयार कर ले शीघ्र ही इसकी तैयारी की समीक्षा की जायेगी। बैठक में कुलपति ने परिसर के विभिन्न विभागों के सामने पड़े मलबे को हटाने का आदेश सम्बन्धित अधिकारी को दिया और कहा कि इसमें लापवाही नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुलपति जी ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि कक्षा में अनावश्यक बिजली के प्रयोग को बन्द करें जब आवश्यक हो तभी इसका प्रयोग करें। व्यर्थ बिजली चलती हुई पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कुलपति जी ने परिसर स्थित बाॅयस एवं गल्र्स हाॅस्टल की जानकारी प्राप्त की। इसे समय से दुरूस्त करने के लिए आदेश प्रदान किया। कुलपति ने बताया कि नैक टीम विभागों के अलावा कुलसचिव कार्यालय, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, केन्द्रीय पुस्तकालय, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, एनसीसी एवं एनएसएस आदि की भी समीक्षा करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in