निर्वाचन कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मण्डलायुक्त
निर्वाचन कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मण्डलायुक्त

निर्वाचन कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मण्डलायुक्त

झांसी, 23 नवम्बर(हि.स.)। इलाहाबाद-झाँसी खंड स्नातक महत्वपूर्ण निर्वाचन में सभी पढ़े लिखे स्नातक मतदाता होते हैं। निर्वाचन पूरी संजीदगी व गंभीरता के साथ त्रुटिरहित सम्पन्न कराना होगा। कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह बात रिटर्निंग अधिकारी व मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रथम चरण का प्रशिक्षण पं. दीनदयाल सभागार में दिए जाने के दौरान कही। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि निर्वाचन में ड्यूटी देने वाले समस्त अधिकारी, कार्मिक पूर्ण निष्पक्ष, पारदर्शिता, स्वतंत्रता के साथ निर्वाचन कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदान कार्मिक कोविड-19 के दिशा निर्देशों को पूर्णतः पालन करेंगे। मतदान कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण का कार्य से कुशलता के साथ अच्छे से सीख लें। उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी अवश्य मेंटेन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, बीएसए हरवंश कुमार सहित आदि पीठासीन मतदान अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in