नाबालिग पुत्र के गायब होने से बेसहारा मां मायूस
नाबालिग पुत्र के गायब होने से बेसहारा मां मायूस

नाबालिग पुत्र के गायब होने से बेसहारा मां मायूस

-5 दिन बाद भी नहीं चल सका कुछ पता - पीड़ित मां कोतवाली के लगा रही चक्कर फतेहपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। घर से गायब नाबालिग बच्चे का 5 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित मां लगातार खोजबीन कर रही है. पुलिस के पास भी लगा रही है। लेकिन अभी तक फिलहाल बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे मां इस बात को लेकर दुखी व मायूस है कि बुढापे का एकमात्र सहारा भी छिनता जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें किबिन्दकी कोतवाली के मोहल्ला छिपहटी के बटन धर्मशाला निवासिनी श्वेता बाजपेई का 12 वर्षीय पुत्र अंश उर्फ क्षितिज बाजपेई 5 दिन पहले घर से अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद से लगातार बेसहारा मां परेशान व मायूस है। पुत्र के गायब होने की शिकायत उसने पुलिस से भी की है। इसके अलावा वह लगातार रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों के पास खोजबीन कर रही है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़ित मां एक बार फिर सोमवार को पुलिस के पास पहुंची और बच्चे की अविलंब पता लगाने की मांग किया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच पहले ही शुरू कर दी है ताकि बच्चे की जल्द खोजबीन की जा सके। इस संबंध में पीड़ित महिला स्वेता बाजपेई ने बताया कि वह लगातार दौड़ रही है। लेकिन अभी तक उसके बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित मां ने बताया कि उसके मन में तरह-तरह की आशंकाएं भी उठ रही हैं कहीं अनहोनी भी हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in