नाबार्ड के सहयोग से बन रही 400 सड़कों की गुणवत्ता पर है नजर - विनोद कुमार
नाबार्ड के सहयोग से बन रही 400 सड़कों की गुणवत्ता पर है नजर - विनोद कुमार

नाबार्ड के सहयोग से बन रही 400 सड़कों की गुणवत्ता पर है नजर - विनोद कुमार

लखनऊ, 18 सितम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के रोड साइड डिवीजन में अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि नाबार्ड से लोन लेकर वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के भीतर 400 के करीब सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। डिवीजन की तरफ से सड़कों की गुणवत्ता की जानकारी समय-समय पर की जा रही है वह स्वयं भी गुणवत्ता पर नजर बनाए हुए हैं। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि वर्तमान समय में नाबार्ड के सहयोग से बन रही सड़कों में सभी की सभी ग्रामीण सड़कें हैं। प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों की मांग पर ग्रामीण अंचल के विकास के लिए यह सड़कें बनवाई जा रही हैं, जो जनपदों के भीतर मुख्य मार्गो से ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ती हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों का विकास करना बेहद जरूरी है और लोक निर्माण विभाग इसके लिए गांव गांव में प्रमुख मार्गों के निर्माण कार्य को पुरजोर तरीके से कर रहा है। ये सड़कें कंक्रीट की तरह मजबूत हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in