नाथ सम्प्रदाय की आध्यात्मिक स्थली बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर के जन्मोत्सव पर भूमि पूजन
नाथ सम्प्रदाय की आध्यात्मिक स्थली बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर के जन्मोत्सव पर भूमि पूजन

नाथ सम्प्रदाय की आध्यात्मिक स्थली बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर के जन्मोत्सव पर भूमि पूजन

-नाथ गुरु डा. मंगलनाथ महाराज की प्रेरणा से मंदिर में बनेगा योगा सेन्टर व कम्युनिटी हाल चित्रकूट, 14 अगस्त (हि.स.)। प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट के अमृत नगर (कर्वी) स्थित अति प्राचीन सिद्धपीठ बालाजी मंदिर में मोैजूदा पीठाधीश्वर डा.मंगलनाथ महाराज जी का 84वां जन्मोत्सव बडे़ ही सादगी पूर्णं तरीके से मनाया गया। भक्तों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर वस्त्र आदि भेंट कर पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण काल के कारण डा. मंगलनाथ महाराज जी यहां उपस्थित नहीं हो पाये, उन्होंने ऑनलाइन फोन के जरिये अपने शिष्यों के प्रेम भाव, भक्ति को स्वीकारते हुये आशीर्वाद दिया। इस पुनीत अवसर पर मौजूदा बालाजी मंदिर के प्रधान पुजारी कृपाशंकर तिवारी ने मंदिर के अन्य भक्तों की मौजूदगी में योगा सेन्टर, कम्युनिटी हाल व डाॅमेट्री के निर्माण के लिये वैदिक मंत्रोंच्चारणों के बीच भूमि पूजन किया। प्रधान पुजारी कृपाशंकर तिवारी ने बताया कि जब प्रस्तावित निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा तो सबसे ऊपर तीसरी मंजिल पर करीब 35 फुट की ऊंचाई पर बुलेटप्रूफ ग्लास से योगीराज माधव नाथ महाराज जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। जिसका माॅडल श्री तिवारी द्वारा कुछ अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है। इस प्रस्तावित कार्य को लेकर भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है। प्रधान पुजारी कृपाशंकर तिवारी ने बताया कि पुरानी बाजार धुस मैदान के पास अति प्राचीन बालाजी मंदिर नाथ सम्प्रदाय की आस्था का एक महत्वपूर्ण मंदिर है। इसके गर्भगृह में महान संतों की समाधियां स्थित हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, नागपुर, बम्बे, अमरावती में लाखों की तादाद में भक्तगण यहां हर साल दर्शन के लिये आते हैं। वर्ष 1996 में विश्वकल्याण की कामना को लेकर विशाल विष्णु यज्ञ हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में 2021 में मां भगवती सहत्र कुण्डीय महायज्ञ चित्रकूट बालाजी मंदिर परिसर में सम्पन्न होगा। इसकी घोषणा गत दिनों चित्रकूट आये पीठाधीश्वर डा. मंगलनाथ महाराज ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान की थी। इस निर्माण कार्य में भक्त अपने स्वेच्छा से योगदान दे सकतें हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में बालाजी मंदिर के भक्त श्रीमती सीमा तिवारी (माता जी), आनन्दराव तैलंग, श्रीराम पाण्डेय, इन्द्रकुमार तिपाठी, प्रेमचन्द्र यादव, डा. मनोज द्विवेदी, शिक्षक व पत्रकार शंकर प्रसाद यादव, हजारीलाल राजपूत, छोटे सिंह यादव ठेकेदार, इं. एनके थापक, दिनेश यादव आदि भक्तजनों की मौजूदगी रही। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in