नाग पंचमी व गुड़िया का हर्षोल्लास से मनाया त्यौहार
नाग पंचमी व गुड़िया का हर्षोल्लास से मनाया त्यौहार

नाग पंचमी व गुड़िया का हर्षोल्लास से मनाया त्यौहार

-कपड़े की बनाई गुड़िया, बच्चे ने गुड़़िया पीटकर निभाई परम्परा -लड़कियों ने गीत गाकर झूले का लिया आनन्द -पुरुषों ने दंगल में आजमाएं दो-दो हाथ फतेहपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले में शनिवार को नागपंचमी व गुड़िया का त्यौहार नगर और गांव क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे अधिक छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चों ने कपड़े की बनी गुड़िया को पीटकर वर्षों से चली आ रही परम्परा को एक बार फिर जीवित कर दिया। ढोलक की थाप पर बच्चों में उत्साह देखने को ही मिल रहा था। लड़कियों ने गीत गा गाकर झूले का मजा लिया। शनिवार को हरियाली संग झूम के आए सावन के नाग पंचमी जिसे गुड़िया का त्यौहार भी कहा जाता है, में बच्चों का उत्साह सुबह से ही दिखाई पड़ रहा था बच्चे अपने हाथों में डंडे लेकर गांव के किनारे पहुंच गए वहीं पर छोटी छोटी बच्चियां अपने हाथों से बनाई कपड़े की गुड़िया लेकर पहुंची और गुड़िया पीटने के लिए इन्तजार में खड़े बच्चों के बीच में फेंकने का काम किया। जैसे ही कपड़े की गुड़िया फेंकी गई छोटी छोटी बच्चों ने उत्साह के चलते ढोलक की थाप पर उसे पीटने का काम शुरू कर दिया। बच्चों का हिस्सा देखकर एक बार मौजूद लोगों में भी बचपन की याद तरोताजा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि नगर के ललौली रोड मंडी समिति गली पैगंबरपुर पुरानी बिंदकी व कुंदनपुर गांव में कई स्थानों पर और जिले भर में गांव गांव में गुड़िया का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों में सबसे अधिक गजब का उत्साह देखने को मिला। फिर पेड़ व घरों में पड़े झूलों पर गीत गा गाकर लड़कियों झूले का आनन्द लिया। आज से सावन के झूलों की शुरुआत हो जाती है। दोपहर बाद जिले भर के हर गांव में दंगल का आयोजन शुरू हुए। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक ने दंगल मेन अपने अपने जोड़ीदार से हाथ मिलाकर कुश्ती में दो-दो हाथ कर भरपूर त्योहार का आनन्द उठाया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र /मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in