नवागत एसपी ने व्यापारियों को हर संभव पुलिस सहायता का दिया आश्वासन
नवागत एसपी ने व्यापारियों को हर संभव पुलिस सहायता का दिया आश्वासन

नवागत एसपी ने व्यापारियों को हर संभव पुलिस सहायता का दिया आश्वासन

कासगंज, 16 सितम्बर (हि.स.)। बुधवार की दोपहर नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि व्यापारियों के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जायेगा। पुलिस व्यापारियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। यदि किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो तत्काल अवगत करा सकतें है। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों एवं आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को हर समय चालू हालत में रखा जाए, जो सीसीटीवी खराब हैं उन्हें दुरुस्त करा लें। पूर्व की ऐसी घटनाएं जिनका अभी तक अनावरण नहीं हो पाया है। ऐसी घटनाओं के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस तथा स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गई है, अनावरण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही सभी व्यापारियों से अपेक्षा की गई कि कोरोना महामारी को देखते हुए स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें एवं जो भी ग्राहक उनके प्रतिष्ठान पर आये उससे भी मास्क लगवाये तथा हाथो को सेनिटाइज करायें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं। उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के अतिरिक्त व्यापार मंडल से अखिलेश अग्रवाल, सतीश गुप्ता, डॉक्टर फारूक अहमद, मिन्की अग्रवाल, विकास गुप्ता, कवीर प्रताप सिंह, राजवीर सिंह सोलंकी, अशोक अग्रवाल एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष शशि लता चौहान आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in