नवागत एसपी ने किया नजीबाबाद में फ्लैग मार्च
नवागत एसपी ने किया नजीबाबाद में फ्लैग मार्च

नवागत एसपी ने किया नजीबाबाद में फ्लैग मार्च

नजीबाबाद (बिजनौर), 26 अगस्त (हि.स.)। नवागत पुलिस अधीक्षक बिजनौर डा. धर्मवीर सिंह ने नजीबाबाद नगर में थाने से रेलवे स्टेशन तक बुधवार को फ्लैग मार्च किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड 19 के चलते किसी भी प्रकार के ताजिए व मोहर्रम नहीं निकाले जाएंगे। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने सीओ नजीबाबाद प्रवीण सिंह और कोतवाल संजय कुमार शर्मा से मुख्य बाजारों आदि के बारे में जानकारियां ली। उन्होंने थाना नजीबाबाद से चौक बाजार, बाजार कल्लूगंज, जगन्नाथ चौक, कृष्णा टाकीज चौराहा रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। उन्होंने मार्ग मे लोगों को कोरोना महामारी से बचाव व आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया। नवागत पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने नजीबाबाद थाने का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने के मालखाने, बैरक, रिकॉर्ड रूम व भोजनालय का निरीक्षण किया। एसपी ने त्यौहारों को देखते हुए सीओ व थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसबल को थाने की साफ सफाई एवं जनता के व्यक्तियों से मिलकर उनकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित उपनिरीक्षकों एवं आरक्षीगणाें को अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगणों से अभिलेखों के रखरखाव एवं कार्रवाई के संबंध में पूछताछ करते हुए उचित दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सराय चौकी प्रभारी एसआई जुगेन्द्र सिंह तेवतिया, जाब्तागंज चौकी प्रभारी एसआई कुमरेश त्यागी, आदर्श नगर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह मलिक, उपनिरीक्षक अमित कुमार समेत कई दारोगा और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in