नवागत एसडीएम से मुलाकात कर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
नवागत एसडीएम से मुलाकात कर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

नवागत एसडीएम से मुलाकात कर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

नजीबाबाद (बिजनौर), 22 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी तहसील परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने नवागत उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। व्यापारियों ने एक ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में गड्ढा युक्त हो रही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की। शनिवार की को पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ के नेतृत्व में व्यापारी तहसील परिसर पहुचे। जहा उन्होंने नवागत एसडीएम ब्रिजेश कुमार से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। व्यापारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में नगर नजीबाबाद के आसपास की सड़कें कोटद्वार रोड तहसील के सामने पुल के नीचे, आजाद चौक जलालाबाद पुल से पहले एवं शनि देव मंदिर से संगम विहार तक की सड़कें, सेंट मेरी हॉस्पिटल के सामने आदि कई जगहों की सड़कें गड्ढा मुक्त एवं नई बनावाये जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि इन सड़कों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, क्यो की जनता परेशान है प्रत्येक दिन वाहनों वह व्यक्तियों को नुकसान वह चोट पहुंच रही है। एसडीएम ने आश्वासन देते हुए शीघ्र ही सड़को को गड्ढा मुक्त बनवाये जाने की बात कही। इस मौके पर महिला प्रदेश मंत्री बिन्दू सर्राफ, राजन टंडन गोल्डी, शाहिद सिद्दीकी, अभिषेक तरियाल, दानिश अंसारी, मंजू जौहरी, आरती वर्मा, रजनी टागरा, सुमन वर्मा, मंगलेश शर्मा, शोभित मित्तल, हर्षित सर्राफ आदि व्यापारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in