नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मेरठ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना आपदा के दौरान शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन शनिवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर में देवी को चुनरी और प्रसाद चढ़ाते हुए अपनी मनोकामनाएं मांगी। जागृति विहार स्थित मंशा देवी मंदिर, सदर बाजार स्थित काली मंदिर, जयदेवी नगर स्थित गोल मंदिर, साकेत स्थित संतोषी माता मंदिर आदि मंदिरों में शनिवार को श्रद्धालु उमड़ पड़े। कोरोना आपदा के बीच आए नवरात्र को देखते हुए लोग खुद भी सावधानी बरत रहे थे। लोगों ने कहा कि देवी मां भक्ति के सामने कोरोना कुछ भी नहीं है। मंदिरों में विधि-विधान के साथ देवी के नौ रूपों की पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि अनलाॅक प्रक्रिया के तहत शहर के सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर प्रबंध समितियों को कोरोना आपदा के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। नवरात्र को देखते हुए मंदिरों के बाहर पहले ही गोल घेरे बना दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in