नवरात्र के पहले दिन उमड़ा देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब, गूंजे माता के जयकारे
नवरात्र के पहले दिन उमड़ा देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब, गूंजे माता के जयकारे

नवरात्र के पहले दिन उमड़ा देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब, गूंजे माता के जयकारे

कानपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना काल में जहां चैत्र नवरात्र में लॉक डाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। तो वहीं अनलॉक 5 में खोले गए धार्मिक स्थलों से भक्तों के चेहरे पर खुशी की लहर लौट आई है। वहीं आज से शारदीय नवरात्र का पहला दिन शुरू होते ही सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तो का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। मंदिरों में आने वाले सभी भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। किदवईनगर स्थित बारादेवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इस मंदिर की मान्यता की बात करे तो लगभग 12 सौ वर्षों से भी ज्यादा पुराना मंदिर है। नवरात्रि के समय मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माँ बारादेवी के दर्शन करने आते है और माता से अपने मन की मुरादे मांगते है। ऐसा मना जाता है कि माँ के दरबार से कोई भी खाली हाथ नही लौटता है। वही जिला पुलिस प्रशाशन भी सुबह से ही मंदिर में मुस्तैद दिखा और आने वाले भक्तों पर सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है। पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी से लैस किया गया है। वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने वालों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। अनलॉक 5 में मंदिर तो खोले दिए गए है। लेकिन इस बार बारादेवी मंदिर में लगने वाले मेले की इजाजत न मिलने से स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in