नवनियुक्त शिक्षक सच्चे मन से नौनिहालों को दे शिक्षा ताकि देश के भविष्य हो उज्जवल — राज्यमंत्री

नवनियुक्त शिक्षक सच्चे मन से नौनिहालों को दे शिक्षा ताकि देश के भविष्य हो उज्जवल — राज्यमंत्री
नवनियुक्त शिक्षक सच्चे मन से नौनिहालों को दे शिक्षा ताकि देश के भविष्य हो उज्जवल — राज्यमंत्री

- मंत्री के साथ डीएम ने 285 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए शिक्षक दायित्वों निभाने की अपील की ललितपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। राजकीय इंटर काॅलेज सभाकक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के 36950 नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का समारोह जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 318 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किये गए हैं, जिनमें से आज 285 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा राजकीय इण्टर काॅलेज, ललितपुर में नियुक्ति पत्र वितरित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 1553 विद्यालय हैं, इनमें से 172 विद्यालयों में शिक्षक तैनात नहीं थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। जनपद प्रतिभा से परिपूर्ण जिला है। प्रदेश में जनपद के विद्यालय बेहतर स्थिति में हैं। सरकार के निर्देशानुसार जनपद में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से 125 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया जा चुका है। जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश सिंह लोधी ने कहा कि यह द्वितीय शुभअवसर है जब 69,000 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। 69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी प्रकिया है। सरकार का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास करना है। इस बार स्वयं सहायता समूहों द्वारा बेसिक शिक्षा विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क जूता-मोजा, स्वेटर एवं ड्रेस का वितरण किया गया है, जिससे वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों में जाकर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर जनपद का मान बढ़ायें। विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे बच्चों के भविष्य के निर्माण में कोई लापरवाही न हो। जिला पंचायत अध्यक्षा ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षक पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों की पूर्ति करें, जिससे जनपद के बच्चों का भविष्य उज्वल हो सके। सदर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में अपने के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रुप से लागू किया गया है। वर्तमान में की जा रही भर्तियां पूर्ण रुप से पारदर्शी एवं स्पष्ट हैं। जिन शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं वे बच्चों के उज्वल भविष्य के निर्माण के लिए नियमित रुप से विद्यालय जायें। शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं, इसलिए शिक्षकों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में 69,000 शिक्षकों की भर्ती पूर्ण की जा रही है, नवनियुक्त ईमानदारीपूर्वक सच्चे मन से नौनिहालों को शिक्षा प्रदान करें, जिससे भारत का भविष्य उज्वल हो सके। सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक प्रत्येक समय अपने दायित्वों की पूर्ति के लिए पूर्ण मनोभाव के साथ शिक्षण कार्य करें। शिक्षक अपने ज्ञान का लगातार विस्तार करते रहें, जिससे बच्चों को ज्ञान की नई-नई जानकारियां प्राप्त होती रहें। शिक्षा पद्धति में शिक्षकों का अपडेट रहना अति आवश्यक है। शिक्षक को प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए, जिससे विद्यालय में बच्चों को विस्तारपूर्वक शिक्षा प्रदान कर सकें। सभी नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारीपूर्वक करेंगे। शिक्षक समाज के स्तम्भ हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रत्येक समय सजग रहें। हिन्दुस्थान समाचार/कुंदन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in