नदी पार करते समय स्टीमर हुआ बंद, जद्दोजहद के बाद 20 लोगों की बची जान
नदी पार करते समय स्टीमर हुआ बंद, जद्दोजहद के बाद 20 लोगों की बची जान

नदी पार करते समय स्टीमर हुआ बंद, जद्दोजहद के बाद 20 लोगों की बची जान

देवरिया, 12 जुलाई (हि.स.)। बरहज थाना क्षेत्र में रविवार को सरयू नदी में स्टीमर बंद होते ही उस पर सवार बीस लोगों सांस अटक गई। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद सभी को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया गया। इस समय बरहज घाट से पीपा पुल को हटा दिया गया हैं क्योंकि सरयू का जलस्तर बढ़ने के चलते उसकी जगह पीडब्ल्यूडी टेंडर देकर लोगों को नदी पार कराता है। ठेकेदार ने इसके लिए एक जुगाड़ू स्टीमर से काम चला रहे हैं। रविवार को परसिया देवार से 20 यात्रियों, मोटरसाइकिलों व एक दर्जन साइकिल को लेकर एक स्टीमर बरहज के लिए चला। अचानक स्टीमर के पंखे में कुछ फंसने से वह बंद हो गया और नदी की धार में बहने लगे। उस पर सवार यात्रियों की सांस अटक गई। इस कि जानकारी मिलते ही प्रशासन में पैरों तले जमीन खिसक गई। मदद के लिए पीडब्ल्यूडी का एक स्टीमर को भेजा गया लेकिन वह भी रेत में जाकर फंस गया। कई सौ मीटर बहने के बाद चालक लालधर माझी ने खराब स्टीमर को रोकने में सफल हो गया। काफी प्रयास के बाद स्टीमर चालू होने पर सभी यात्री किनारे पहुंचे। इस दौरान नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह और कमला कांत भाष्कर, चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार पहुंच गए। इस संबंध में जब जिम्मेदार लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बड़ी नांव में इंजन लगाकर लोगों को नदी पार कराई जा रही थी। मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in