नगर निगम ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 60 करोड़ की भूमि
नगर निगम ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 60 करोड़ की भूमि

नगर निगम ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 60 करोड़ की भूमि

गाजियाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर में भूमाफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन के तहत नगर निगम ने गुरुवार को गांव नूर नगर सदीक नगर में लगभग 18 एकड़ जमीन भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई है। इसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये बताई गई है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इस जमीन के बारे में राजस्व रिकॉर्ड की पड़ताल के बाद पता चला कि इस भूमि पर भूमाफिया कब्जा कर बाकायदा खेती कर रहे हैं। मौके पर जाकर नगर निगम के दस्ते ने इस पूरी जमीन की पैमाइश कराई और 18 एकड़ जमीन नगर निगम की पाई गई। इसलिए कई दशकों से इस जमीन पर भूमाफिया उन्हें कब्जा किया हुआ था। नगर आयुक्त ने बताया कि इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी आरएन पांडेय, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ परिवर्तन दल प्रभारी दीपक शरण को दी गई थी। मौके पर जमीन की तारबंदी कर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया गया है, उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ था उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in