नगर निगम ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 46 करोड़ की भूमि
नगर निगम ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 46 करोड़ की भूमि

नगर निगम ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 46 करोड़ की भूमि

गाजियाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। गाजियाबाद नगर निगम ने गुरुवार को सिटी जोन के नूरनगर सिहानी में करीब 21 हजार वर्ग मीटर भूमि भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई। बाजार में इस भूमि का मूल्य करीब 46 करोड़ रूपये है। इस भूमि पर माफिया ने कब्जा करके उस पर गोभी की फसल बो रखी थी। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को नूरनगर सिहानी में गोभी की फसल को नष्ट कर दी और भूमि पर कब्जा मुक्त करते हुए उस पर तारबंदी कर अपना कब्जा कर लिया। तीन दिन पहले भी नगर निगम ने विजय नगर क्षेत्र में 46 करोड़ जमीन मुक्त कराई थी। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, उन्हें शिकायत प्राप्त शिकायत थी कि ग्राम नूरनगर सिटी जोन स्थित खसरा नंबर 436, 437, 451, 452 व 441 पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय व संपत्ति अधिकारी भोला नाथ को तत्काल मौके पर पहुंचकर भूमि को कब्जा मुक्त कराने निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दस्ता मौके पर पहुंचा और घंटों अभियान चलाकर 21 हजार 130 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस भूमि की वर्तमान मार्केट दर लगभग 46 करोड़ है। कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर जुताई कराकर तारबंदी की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in