नई शिक्षा नीति में ‘नो योर चाईल्ड’ विषय पर वेबिनार 29 अक्टूबर से
नई शिक्षा नीति में ‘नो योर चाईल्ड’ विषय पर वेबिनार 29 अक्टूबर से

नई शिक्षा नीति में ‘नो योर चाईल्ड’ विषय पर वेबिनार 29 अक्टूबर से

प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नई शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भ में ”नो योर चाईल्ड“ (अपने बच्चों को जाने) विषय पर राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) प्रयागराज तीन दिवसीय वेबिनार का आयोजन 29 अक्टूबर से आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उ.प्र विजय किरण आनन्द द्वारा तथा निदेशक सीमैट संजय सिन्हा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है। श्री सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे बच्चों में अनेक प्रतिभाएं होती हैं। उनके अन्दर उपलब्ध मानसिक सामाजिक, मूल्य, संस्कार एवं कलात्मक प्रतिभाओं के साथ-साथ सम्प्रेषण, भाषा, साक्षरता तथा अंकगणितीय और शारीरिक क्षमताओं के विकास की आवश्यकता है। शिक्षा में तकनीकी के उपयोग को बढ़ाया जाना है, भाषागत समस्याओं को दूर करना है और नियोजन तथा प्रबन्धन के माध्यम से बच्चों के सीखने की सम्भावनाओं को बढ़ाना इस नीति के प्रमुख लक्ष्य है। श्री सिन्हा के मुताबिक वेबिनार का मुख्य उद्देश्य सीखने-सिखाने की तकनीक पर समझ विकसित करना, बच्चों के मूल्यांकन की नई अवधारणाओं से परिचित कराना, बच्चों की प्रतिभाओं को विकसित करना है। इसके साथ-साथ विद्यालय तथा घर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये तकनीकी और सूचनाओं के उपयोग को बढ़ाना है। इस वेबिनार में एनसीईआरटी सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, शिक्षाविद् एवं शैक्षिक प्रशासकों का उद्बोधन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in