धर्म नगरी के पर्यटन विकास से चित्रकूट बनेगा आत्मनिर्भता - नरेंद्र गुप्ता
धर्म नगरी के पर्यटन विकास से चित्रकूट बनेगा आत्मनिर्भता - नरेंद्र गुप्ता

धर्म नगरी के पर्यटन विकास से चित्रकूट बनेगा आत्मनिर्भता - नरेंद्र गुप्ता

- पालिका चेयरमैन ने किया स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ चित्रकूट,03 दिसम्बर (हि.स.)। धर्म नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कर्वी नगर पालिका जुटी हुई है। गुरूवार को मुख्यालय के ट्रैफिक चैराहा से कलेक्ट्रेट तक जाने वाले मुख्य मार्ग में करीब 10 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइट का पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद शुभारंभ किया। इस मौके पर चेयरमैन श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट को सुंदर और स्वच्छ बनाने को केंद्र और प्रदेश सरकार संकल्पित है। चित्रकूट के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रख नगर पालिका द्वारा सभी वार्डो का सतत विकास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि धर्म नगरी के पर्यटन विकास से क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर बढेगेें। जिससे प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प साकार होगा। वहीं अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा डिवाइडर युक्त पहली रोड का निर्माण किया गया है। विद्युत पोल सिफ्टिंग का कार्य पूर्ण होते ही जल्द ही रोड निर्माण का कार्य पूरा कराया जायेगा। यह रोड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। उद्घाटन अवसर पर ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र, जेई एस के मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तर सिंह, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, सुभाष गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, ज्ञान गुप्ता, असरफ खान, राजेन्द्र राम, सभासद मुन्ना गुप्ता, व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, समाजसेवी महेश जायसवाल आदि दर्जनों लोग रहे मौजूद। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in