दो सौ गरीबों को सीमेंट कम्पनी ने बांटा मुफ्त खाद्यान्न
दो सौ गरीबों को सीमेंट कम्पनी ने बांटा मुफ्त खाद्यान्न

दो सौ गरीबों को सीमेंट कम्पनी ने बांटा मुफ्त खाद्यान्न

-खाद्यान पाकर गरीब परिवारों में लौटी खुशियां हमीरपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। एक सीमेंट कंपनी ने कोरोना महामारी में गरीबों के लिए चलाई जा रही अन्नम योजना के तहत शुक्रवार को दो सौ गरीबों को खाद्यान वितरित किया। सरीला कस्बे के माँझखोर मुहल्ले स्थित सरीला महल में यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कम्पनी के एरिया इंचार्ज झांसी विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। यह मदद गरीबों के लिये है न कि कंपनी का प्रचार है। रविंद्र कुमार गुप्ता राठ ने कहा कि इस महामारी के समय सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। माईसेम अन्नम योजना के तहत खाद्य सामग्री 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो दाल, चीनी, चाय, रिफाइंड, साबुन आदि का वितरण करीब दो सैंकड़ा परिवारों को किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in