देश, समाज की सेवा में अहम भूमिका निभा सकते हैं पुरातन छात्र
देश, समाज की सेवा में अहम भूमिका निभा सकते हैं पुरातन छात्र

देश, समाज की सेवा में अहम भूमिका निभा सकते हैं पुरातन छात्र

- मेरा विद्यालय मेरा गौरव अभियान की शुरुआत हमीरपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। ठडेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर सुमेरपुर में गुरुवार को विद्याभारती द्वारा चलाए जा रहे मेरा विद्यालय मेरा गौरव अभियान की शुरुआत करते हुए जन शिक्षा समिति कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय से पढ़ कर निकले छात्र देश के समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी लिए उन्हे पुरातन छात्र पोर्टल से जोड़कर उन्हे जागरूक करने का अभियान पूरे देश में मे चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश समाज को राष्ट्र प्रेम, अनुशासन व शिष्टाचार जैसी शिक्षा से ओत प्रोत छात्रों की आवश्यकता है इनके माध्यम से समाज में परिवर्तन संभव है। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में पुरातन छात्र पुष्पराज सोनी, श्यामजी गुप्ता, नितिन सिंह व निखिल गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अभियान की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह भदौरिया, आचार्य सेवालाल, मिथिलेश द्विवेदी, रामनारायण आर्य, कल्याण सिंह, शिवप्रताप सिंह, शिवेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह चौहान, अनामिका गुप्ता, इंदू गुप्ता, उमा त्रिपाठी, सुनील सोनी, विजयपाल साहू सहित नगर सैकड़ों पुरातन छात्र उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in