देवरिया में जल निकासी के उचित प्रबंधन को नगर पालिका बनाए कार्य योजना-योगी आदित्यनाथ
देवरिया में जल निकासी के उचित प्रबंधन को नगर पालिका बनाए कार्य योजना-योगी आदित्यनाथ

देवरिया में जल निकासी के उचित प्रबंधन को नगर पालिका बनाए कार्य योजना-योगी आदित्यनाथ

विधायक जनमेजय सिंह के नाम पर आज ही जनपद में पार्क का किया जाए नामकरण लखनऊ, 25 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया में जलजमाव की भीषण समस्या है। हालांकि विगत वर्ष हमने कुछ नावों की मरम्मत के साथ-साथ वहां पर जल निकासी के उचित प्रबंधन का कार्य भी किया था। उन्होंने देवरिया के जल निकासी के लिए एक अच्छा प्लान देवरिया नगर पालिका परिषद तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत की जा रही है। देवरिया में पालिका परिषद के माध्यम से वहां की चेयरमैन इस कार्य योजना को तैयार करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिवंगत हुए किसान नेता और हमारे विधायक जनमेजय सिंह एक समर्पित कर्मयोगी के रूप में कार्य करते थे। उनकी अकस्मात मृत्यु हुई है। देवरिया नगर पालिका परिषद आज ही वहां के एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर करने का कार्य करे। देवरिया में युद्ध स्तर पर बन रहा मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री शुक्रवार को देवरिया और जौनपुर के विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया और जौनपुर दोनों जनपद बहुत महत्वपूर्ण हैं। देवरिया जनपद महर्षि देवरहा बाबा की साधना स्थली भी रही है, उनकी कर्मभूमि रही है और इसीलिए हमारी सरकार ने देवरिया जनपद को जब मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराया तो मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा के नाम पर ही रख कर उस युग दृष्टा ऋषि के प्रति अपना सम्मान तथा श्रद्धा व्यक्त करने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने देवरिया के सभी जनप्रतिनिधियों का वहां पर मेडिकल कॉलेज के स्थापना के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के योगदान से आज देवरिया में मेडिकल कॉलेज युद्ध स्तर पर बन रहा है। डायलिसिस की सुविधा को शासन ने दी स्वीकृति मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा था कि डायलिसिस की सुविधा का कार्य देवरिया में हम स्वीकृत कर रहे हैं और बहुत शीघ्र देवरियावासियों को देवरिया के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए शासन ने अपनी स्वीकृति पहले ही दे दी है। क्रांतिकारी रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर संग्रहालय के लिए धनराशि जारी उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान देवरिया जनपद का था। बाबा राघव दास की कर्मभूमि देवरिया रही है। साथ-साथ शहीद रामचंद्र विद्यार्थी ने देश की आजादी के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया था। उन्होंने कहा कि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर हम लोग एक संग्रहालय के निर्माण के लिए वहां पर भूमि उपलब्ध करा रहे हैं और इसके लिए धनराशि भी जारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य के माध्यम से हम इस महान क्रांतिकारी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रतापपुर चीनी मिल से समय पर करेगा किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया के विकास के साथ ही हम लोग वहां पर और भी विकास की ढेर सारी योजनाओं को लेकर के आ रहे हैं, क्योंकि मेरा यह मानना है कि देवरिया और कुशीनगर जनपद कभी 'चीनी का कटोरा' कहा जाता था। वहां ढेर सारी चीनी मिलें थीं। हमने प्रयास किया है और गन्ना विभाग को भी इस बारे में आदेशित किया है कि हर हाल में प्रतापपुर चीनी मिल के द्वारा समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को हो जाए और एक व्यापक कार्ययोजना आगामी गन्ना किसानों के हित में बनाने के लिए भी विभाग से कहा गया है। प्रतापपुर चीनी मिल से जुड़े हुए सभी गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान एक समय सीमा के अंदर हो, जिला प्रशासन अपने स्तर पर भी और गन्ना विभाग शासन स्तर पर भी इसके लिए पूरा प्रयास करेगा। इसके लिए संबंधित आवश्यक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जौनपुर के विकास कार्यों के लिए बधाई मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया जनपद के साथ ही हमारे लिए जौनपुर जनपद अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज जिस महापुरुष की जयंती है, अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कर्मभूमि, जौनपुर रही है। जौनपुर के माध्यम से उन्होंने देश को बहुत कुछ देने का कार्य किया है, तो स्वाभाविक रूप से जौनपुर के साथ एकात्मिक लगाव भावनाओं को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्य हो रहा है, इसके लिए जौनपुर के जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in