देवरिया को 465 करोड़ की सौगात, 131 परियोजनाओं का शिलान्यास
देवरिया को 465 करोड़ की सौगात, 131 परियोजनाओं का शिलान्यास

देवरिया को 465 करोड़ की सौगात, 131 परियोजनाओं का शिलान्यास

देवरिया, 25 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ से जिले को 465 करोड़ की सौगात दी। 159 परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। सीएम ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर संग्रहालय बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा छोटी गण्डक के सेतुआभार पुल को शहीद सोना सोनार का नाम दिया। दिवंगत विधायक जन्मेजय सिंह के नाम पर एक पार्क बनाने का भी ऐलान भी किया। जिले की एनआईसी में ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास का होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान 131 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इन परियोजनाओं पर 382 करोड़ 84 लाख 27 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 82 करोड़ 32 लाख 54 हजार की लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया, देवरहा बाबा की तपोस्थली है। उनके नाम पर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रयास है कि इसे जल्दी चालू कराया जाए। उन्होंने जल्दी ही जिले को डायलसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। देवरिया में हुए जलजमाव के संकट का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि जल जमाव बड़ी समस्या है। इससे निजात के लिए नगर पालिका पूरा प्रस्ताव बनाकर भेजे। ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिले की एनआईसी में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, डीएम अमित किशोर, एसपी डॉ श्रीपति मिश्र, सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in