देव दीपावली पर गंगा घाटों पर गूंजा स्वच्छता और कोविड प्रोटोकाल के पालन का संदेश
देव दीपावली पर गंगा घाटों पर गूंजा स्वच्छता और कोविड प्रोटोकाल के पालन का संदेश

देव दीपावली पर गंगा घाटों पर गूंजा स्वच्छता और कोविड प्रोटोकाल के पालन का संदेश

वाराणसी, 30 नवम्बर (हि.स.)। देव दीपावली और कार्तिक पूणिमा पर सोमवार को गंगा तट पर गंगा की स्वच्छता और कोविड प्रोटोकाल के पालन का संदेश दिन भर गूंजता रहा। नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित स्नानार्थियों को गंगा की स्वच्छता और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर हाथों में लेकर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। वाराणसी में प्रधानमंत्री के आने की खुशी में स्वागत के गीत भी गाए। कार्यकर्ताओं ने 33 करोड़ देवताओं का कोरोना से बचाव का आह्वान कर मास्क नहीं पहने नागरिकों को मास्क भी दिया। गंगा किनारे इधर-उधर बिखरे प्लास्टिक थैलियों को कूड़ेदान में रखा। संस्था के काशी प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि देव दीपावली का पर्व जल संरक्षण की महत्ता को बतलाता है। मां गंगा भारतवर्ष के लिए जीवन प्रदायिनी है। रोजाना करोड़ों लोगों की आजीविका गंगा पर आश्रित है। पूरे उत्तर भारत का पर्यटन गंगा पर केंद्रित है। गंगा की वजह से ही हम सात समुंदर पार तक को आकर्षित करने वाले देव दीपावली का आयोजन कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि देव दीपावली का प्रकाशोत्सव कोरोना वायरस को जड़ मूल से विनाश करें यही कामना है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in