दिल्ली रोड से जुड़ेगी मधुबन बापूधाम योजना, आरओबी का निर्माण शुरू
दिल्ली रोड से जुड़ेगी मधुबन बापूधाम योजना, आरओबी का निर्माण शुरू

दिल्ली रोड से जुड़ेगी मधुबन बापूधाम योजना, आरओबी का निर्माण शुरू

गाजियाबाद, 20 नवम्बर (हि.स.)। जीडीए की मधुबन बापूधाम योजना को मेरठ-दिल्ली हाईवे से जोड़ने के लिए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जीडीए ने निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए की पहली किस्त रेलवे को जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरओबी के लिए जीडीए ने तीन करोड़ रुपए की पहली किस्त रेलवे को जारी कर दी है। रेलवे ने अपने हिस्से का निर्माण कार्य से पूरा करने का आश्वासन दिया है। जीडीए जल्द ही सेतु निगम को भी एक करोड़ की धनराशि देगा। इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। आरओबी की निर्माण लागत अब बढ़कर 71 करोड़ हो गई है। सेतु निगम के जरिए 44 करोड़ और रेलवे के माध्यम से 27 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे। कोरोना आपदा के चलते यह प्रोजेक्ट पहले ही देरी से शुरू हुआ है। जीडीए के मुख्य अभियंता वीके सिंह का कहना है कि आरओबी के निर्माण के लिए जनरल अप्रूविंग ड्राइंग जीडीए को मिल चुकी है। इस आरओबी के बनने से जीडीए की 1234 एकड़ में विकसित होने वाली मधुबन बापूधाम योजना दिल्ली-मेरठ हाईवे से जुड़ जाएगी और लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in