दवा प्रतिनिधि स्लोगन लिखीं तख्तियां दिखाकर किया प्रदर्शन
दवा प्रतिनिधि स्लोगन लिखीं तख्तियां दिखाकर किया प्रदर्शन

दवा प्रतिनिधि स्लोगन लिखीं तख्तियां दिखाकर किया प्रदर्शन

कासगंज, 3 जुलाई (हि.स.)। एफएमआरएआई व यूपीएमएसआरए के आह्वान पर अखिल भारतीय विरोध दिवस पर जनपद के दवा प्रतिनिधियों ने भी घरों पर ही रहकर प्रदर्शन किया। विभिन्न श्लोगन लिखीं तख्तियां दिखाते हुए सरकार से श्रम कानून के बदलाव संंबंधी अध्यादेश को वापस लेने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की इकाई द्वारा अखिल भारतीय विरोध दिवस का समर्थन किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर ही तख्तियों पर अपनी मांगों को लिखकर प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि यह प्रदर्शन कर श्रम कानून के बदलाव का अध्यादेश वापस लेने, कोरोना महामारी के बहाने कामगारों की छंटनी बन्द करने, कामगारों को स्थायी काम देने, काम का पूरा दाम देने, फिक्स्ड टर्म जैसा काला कानून खत्म करने, वेतन में कटौती न करने आदि की मांगों को लेकर किया गया है। विरोध करने वालों में प्रदीप यादव, राजेश वशिष्ठ, कमल सक्सेना, अहसान खान, राहुल खरे, राजकुमार विजय, शाहिद खान, सुजीत वर्मा, अनुज शर्मा, फैजान, आतिफ, अदनान, गंगेश माहेश्वरी, सौरभ कुमार, अभय पाल, अरशद, आदिल आदि दवा प्रतिनिधि हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र सोनी/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in