दबंगों की धमकी से दहशतज़दा परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घर पर पेंट कराया 'मकान बिकाऊ है'
दबंगों की धमकी से दहशतज़दा परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घर पर पेंट कराया 'मकान बिकाऊ है'

दबंगों की धमकी से दहशतज़दा परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घर पर पेंट कराया 'मकान बिकाऊ है'

मेरठ, 24 सितम्बर (हि.स.)। दो दिन पहले फलावदा में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को क्षेत्र के रहने वाले परिवारों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पलायन की चेतावनी दे डाली। इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर पेंट से 'मकान बिकाऊ है' लिखवा डाला। जानकारी के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घरों के बाहर लिखे गए शब्दों को मिटवाया। इस मामले में जहां पुलिस आरोपित पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तारी का दावा कर रही है। क्षेत्र में पलायन की धमकी देने के मामले को क्षेत्रीय राजनीति से जुड़ा बताते हुए इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। बताते चलें कि दो दिन पहले फलावदा कस्बे के मौहल्ला बंजारान में दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। जिसमें एक पक्ष के लगभग 12 लोग घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष शमीम पुत्र हाजी पीरू द्वारा कस्बे के ही फरहान, रिहान, शाहरुख, उस्मान, दिलमान, सुहेब और गुड्डू सहित नौ आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पक्ष के लगभग परिवारों ने अपने मकानों की दीवार पर पेंट से 'मकान बिकाऊ है' लिख दिया। इसी के साथ पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में जाम लगाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों को समझाया। इसी के साथ उनके घरों के बाहर पेंट से लिखवाए गए शब्दों को मिटवाया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि खुले घूम रहे आरोपित अब भी उन्हें धमकी दे रहे हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इस मामले में शानू और रिहान नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पलायन के मामले को राजनीति से जुड़ा बताते हुए दावा किया कि इस मामले में भी अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप / रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in