थाना अध्यक्ष के बेटे ने बिना कोचिंग के पाए 92 प्रतिशत अंक
थाना अध्यक्ष के बेटे ने बिना कोचिंग के पाए 92 प्रतिशत अंक

थाना अध्यक्ष के बेटे ने बिना कोचिंग के पाए 92 प्रतिशत अंक

सहायल थानाध्यक्ष के बेटे ने बिना कोचिंग पाए 92 प्रतिशत अंक सहकर्मियों व संभ्रातजनों ने हर्ष व्यक्त कर बांटी मिठाई औरैया, 14 जुलाई (हि. स.)। जिले के सहायल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव के बेटे राजशेखर ने सीबीएसई बोर्ड की इंटर मीडिएट परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन कर दिया। सहायल के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव का बेटा राजशेखर केंद्रीय विद्यालय बमरौली इलाहाबाद में पढ़ता है, जहां उसने इस सत्र में सीबीएसई बोर्ड की इंटर मीडिएट परीक्षा में बिना कोचिंग 92 प्रतिशत अंक पाकर परिजनों व विद्यालय का नाम रोशन कर दिया,राजशेखर ने बताया कि इस सफलता के पीछे उसके माता पिता व कक्षाध्यापक मनोज शर्मा व प्रधानाचार्य अमरनाथ सिंह का विशेष योगदान रहा है। राजशेखर ने बताया कि विभागीय समयाभाव के कारण उनके पिताजी चाहकर भी उसके पास नही आ पाते थे,वे हमेशा फोन से उसका मनोबल बढ़ाते रहते थे,इस दौरान उसकी माता ने हर संभव प्रोत्साहित करने का प्रयास किया,इसी तरह उनके कक्षाध्यापक मनोज शर्मा व प्रधानाचार्य अमर नाथ सिंह ने मार्ग दर्शन किया जिसके बलबूते उन्होंने बिना कोचिंग घर पर ही तैयारी की,राजशेखर को पढ़ाई के साथ-साथ गीता,रामायण व गायत्री मन्त्रों का अच्छा ज्ञान है,जिसका अभ्यास राजशेखर की मां व आध्यात्मिक प्रवृत्ति की सहायल थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव की धर्मपत्नी सरिता भार्गव ने कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in