त्योहार के मद्देनजर रेलवे चलायेगा स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन

त्योहार के मद्देनजर रेलवे चलायेगा स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन
त्योहार के मद्देनजर रेलवे चलायेगा स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन

बिजनौर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे ने त्योहारों के मौके पर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। भारत भर में 17 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें दो ट्रेन मुरादाबाद मंडल में नजीबाबाद को भी मिली हैं। जो नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से गुज़र कर जाएगी। सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 31 नवम्बर तक चलाई जाएंगी। रविवार को मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा की ओर से यह जानकारी दी गयी है। सीएमआई राकेश कुमार ने बताया कि नजीबाबाद से होकर दो ट्रेन गुजरेगी, जिनमें एक ट्रेन दिल्ली से देहरादून के लिए संचालित की जाएगी। दिल्ली से देहरादून के बीच अप लाइन पर ट्रेन संख्या 04041 व डाउन लाइन पर ट्रेन संख्या 04042 का संचालन किया जाएगा। दूसरी नजीबाबाद से होकर गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप लाइन पर ट्रेन संख्या 02231 लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए संचालित होगी। वहीं डाउन लाइन पर ट्रेन संख्या 02232 का चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए संचालन किया जाएगा। दोनों ट्रेनों से नजीबाबाद के यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in