तेजी से गिरती जीडीपी पर प्रह्लाद मोदी ने जताई चिंता
तेजी से गिरती जीडीपी पर प्रह्लाद मोदी ने जताई चिंता

तेजी से गिरती जीडीपी पर प्रह्लाद मोदी ने जताई चिंता

-पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर जताया शोक मेरठ, 01 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को मेरठ पहुंचे। मेरठ में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रह्लाद मोदी ने नोटबंदी के बाद से और कोरोना काल के दौरान गिरती जीडीपी को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विश्व भर की जीडीपी गिर रही है। भारत भी अपनी जीडीपी गिरने पर चिंतित है। हालांकि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजना जैसे उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ माताएं लाभान्वित हुई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है। उन्होंने दावा किया कि गिरती जीडीपी को लेकर भी जल्द ही कोई ना कोई हल निकाला जाएगा।कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। इसके चलते उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in