तीन पंडालों के 21 टेबलों पर की जाएगी मतगणना : डीएम
तीन पंडालों के 21 टेबलों पर की जाएगी मतगणना : डीएम

तीन पंडालों के 21 टेबलों पर की जाएगी मतगणना : डीएम

जौनपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 10 नवम्बर को चौकिया स्थित नवीन मंडी में की जाएगी। मतगणना हेतु तीन पंडालों में सात-सात टेबल सहित कुल 21 टेबल लगाई जायेगी। मतगणना सम्पन्न कराने के लिए 90 मतगणना कार्मिक लगाए जा रहे हैं। दो अतिरिक्त टेबल लगाई जाएगी, जिसमें एक माइक्रो आब्जर्वर तथा एक रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मतगणना कार्मिको व अधिकारियों संग बैठक हुई। जिसमें कार्मिकों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम मशीन खोलने से पहले मतगणना एजेंटों को मशीनें दिखाई जाएगी, कंट्रोल यूनिट को भी मतगणना एजेंट देख सकेंगे, उसके पश्चात मतगणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे। पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम मशीन में पड़े वोट से किया जाएगा। मतगणना प्रातः आठ बजे प्रारंभ होगी। पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी, उसके पश्चात ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, रिटर्निंग आफिसर नितिश कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कार्मिक डी.बी. सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in