तीन दिन के लिए बाबागंज पीएचसी बंद, सेनेटाइज के बाद होगा संचालन
तीन दिन के लिए बाबागंज पीएचसी बंद, सेनेटाइज के बाद होगा संचालन

तीन दिन के लिए बाबागंज पीएचसी बंद, सेनेटाइज के बाद होगा संचालन

नानपारा, रिसिया व हुजुरपुर में बनें कई जगह हाटस्पाट बहराइच, 25 जुलाई (हि. स.)। बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण ने बाबागंज पीएचसी मेंं तैनात कर्मचारी को भी चपेट में ले लिया। कोरोना चपेट में आने के बाद बाबागंज पीएचसी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं नानपारा, रिसिया व हुजुरपुर में भी कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद कई जगहों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। नानपारा तहसील के नानपारा देहात अंतर्गत हसनगंज गांव निवासी चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस पर गांव को शनिवार को हॉटस्पाट बना दिया गया है। यहां के प्रभारी डॉ. संजय सोलंकी की अगुवाई में घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग व सैंपल का काम किया जाएगा। इसके अलावा शिवपुर विकास खंड के नवाबगंज बंगला निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। नवाब बंगला को तहसील प्रशासन की ओर से हॉटस्पाट बना दिया गया है। बाबागंज पीएचसी के एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस पर बाबागंज पीएचसी को भी बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक तीन दिन बाद दवा छिड़काव कर पीएचसी का संचालन करवा दिया जाएगा। वहीं रिसिया विकास खंड के केवलापुर गांव को भी हॉटस्पाट बनाया गया है। इसके अलावा हुजूरपुर और नवाबगंज के गांव को हॉटस्पाट बनाया गया है। एसडीएम रामआसरे वर्मा ने बताया कि चारो तरफ से बैरीकेटिंग कर दी गई है। कर्मचारी घर-घर जरूरी सामान पहुंचाएंगे। 14 दिनों तक इन क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि हॉटस्पाट के दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सैंपल व स्वास्थ्य जांच करेंगे। हिंदुस्थान समाचार/राहुल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in