तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति से विश्व शांति की ओर जायेगा : इंद्रेश कुमार
तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति से विश्व शांति की ओर जायेगा : इंद्रेश कुमार

तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति से विश्व शांति की ओर जायेगा : इंद्रेश कुमार

-तिब्बत की आजादी के लिये यज्ञ में आहुति वाराणसी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि विश्व के सम्प्रभुता, आजादी और संस्कृति शांति के लिये चीन खतरा है। तिब्बत, कैलाश मानसरोवर पर चीन का अवैध कब्जा है। तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति से विश्व समुदाय शांति की ओर जायेगा। विश्व बन्धुत्व की भावना भी तभी विकसित हो सकती है। जब हम भगवान श्रीराम के मानवीय स्वरूप में किये गये कार्यों एवं नीतियों का अनुपालन करें। इंद्रेश कुमार शनिवार को विशाल भारत संस्थान एवं इन्द्रेश आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में लमही में आयोजित नौ दिवसीय हनुमान चालीसा हवनात्मक यज्ञ में भाग लेने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। यज्ञ के आठवें दिन वैदिक ब्राह्मण पंडित अनुज पाण्डेय एवं पंडित प्रदीप शास्त्री ने विधि विधान से मुख्य यजमान इन्द्रेश कुमार से तिब्बत की आजादी के लिये यज्ञ में आहुति डलवायी। साथ ही साकेत भूषण श्रीराम मंदिर के परिसर के लिये जटायू, काकभुशुण्डि, सम्पाती, गरूड़, राजा जनक, सुनयना के नाम का शिला पूजन किया गया। इस दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि शांति स्थापना के लिये विश्व के देश राम मार्ग पर चलें। कार्यक्रम में डा. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि राम मार्गी हुये बिना विश्व के किसी देश का कल्याण सम्भव नहीं है। अहिंसा की परिकल्पना एक तरफा नहीं हो सकती। चीन और पकिस्तान ने यदि श्रीराम मार्ग को नहीं अपनाया तो उसे टूटने से कोई बचा नहीं सकता। तिब्बत की आजादी अब नजदीक आ चुकी है। कैलाश मानसरोवर शीघ्र ही भारत का हिस्सा होगा। यज्ञ में अशोक सहगल, सुनील त्रिपाठी, चट्टो बाबा, रमेश शर्मा, डा. निरंजन श्रीवास्तव, मो. अजहरूद्दीन, नीलेश दत्त, मोईन खान, अर्चना भारतवंशी, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी, डा. मृदुला जायसवाल, खुशी रमन आदि ने भागीदारी की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in