तहसीलदार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा भाकियू (भानू गुट) ने दिया धरना
तहसीलदार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा भाकियू (भानू गुट) ने दिया धरना

तहसीलदार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा भाकियू (भानू गुट) ने दिया धरना

हापुड़, 17 अगस्त (हि.स.)। तहसीलदार पर गुर्जर समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए भाकियू (भानू गुट) ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) ने सोमवार सुबह जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। भाकियू का आरोप है कि तहसील हापुड़ के तहसीलदार गजेन्द्र सिंह ने गुर्जर समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर पूरे समाज को अपमानित किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तहसील हापुड़ के गांव धनावली अट्टा के किसान निरंकार सिंह ने अपने पुत्र का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। वह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार गजेन्द्र सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने के बजाय गुर्जर समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू आन्दोलन चलाएगी। प्रदर्शन करने वालों में गजेन्द्र गुर्जर, अमित प्रधान, पंकज शर्मा, तेज सिंह, राकेश कुमार, अजयपाल और रमेश गुर्जर आदि किसान शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in