डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत 21 महापुरुषों की प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी कुशीनगर में की जाएगी स्थापित  : कायस्थ महासभा
डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत 21 महापुरुषों की प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी कुशीनगर में की जाएगी स्थापित : कायस्थ महासभा

डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत 21 महापुरुषों की प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी कुशीनगर में की जाएगी स्थापित : कायस्थ महासभा

- भारतीयता के प्रतिमूर्ति थे राजेंद्र बाबू : मनीष श्रीवास्तव लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत 21 महापुरुषों की प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी कशीनगर जनपद में स्थापित की जाएगी। महापुरुषों के सम्मान में यह काम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा करेगा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में महासभा ने यह ऐलान किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि देश आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति, देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती मना रहा है। राजेंद्र बाबू भारतीयता के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने बताया कि कायस्थ महासभा, राजेंद्र बाबू की प्रतिमा समेत अन्य 21 महापुरुषों की प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी कुशीनगर में स्थापित करने जा रहा है। इस जगह पर विश्व का सबसे बड़ी भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा जो स्टैचू ऑफ लॉर्ड जस्टिस (कर्म) जो 81 फीट ऊंची होगी। साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद की 71 फीट की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज और सर्व सनातन समाज के आराध्य भगवान है। मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी आने वाले दिनों में हर जनपद के हर ग्राम इकाई में लगाई जाएगी। मूर्ति लगाने लिए भूमि पूजन कार्यक्रम 18 दिसम्बर से 27 दिसम्बर को कुशीनगर में किया जा रहा है। इस अभियान में सर्व समाज से मदद ली जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कवि सर्वेश अस्थाना, राष्ट्रीय महिला संयोजिका डॉक्टर इरा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव अजित सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष मध्य डॉक्टर यदुलेष मुरारी सक्सेना शामिल रहें। इस अवसर पर जौनपुर से एडवोकेट संजय श्रीास्तव, लखीमपुर से एडवोकेट ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या से कमलेश श्रीवास्तव भाजपा क्षेत्रीय मंत्री, कानपुर से सौरभ श्रीवास्तव, लखनऊ से सूरज श्रीवास्तव भाजपा कोषाध्यक्ष, एडवोकेट विशाल भटनागर, डॉक्टर अजय प्रताप, मैनपुरी से प्रशांत प्रधान, अयोध्या से सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in