डेंगू ने गांव को लिया गिरफ्त में, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाला
डेंगू ने गांव को लिया गिरफ्त में, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाला

डेंगू ने गांव को लिया गिरफ्त में, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाला

हमीरपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। राठ क्षेत्र के गल्हियां गांव में डेंगू बुखार की चपेट में पूरा गांव आ गया है। लगातार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। शनिवार को आठ मरीजों की डेंगू की जांच की गयी तो एक महिला में डेंगू के खतरनाक लक्षण पाए गये, जिसे इलाज के लिये झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया है। गांव में अभी तक डेंगू मरीजों की संख्या 28 के पार हो गयी है। उल्लेखनीय है कि गल्हिया गांव में लगातार निकल रहे डेंगू के मरीज से स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल भी सतर्क नहीं है। गांव में डेरा जमाये स्वास्थ्य विभाग की टीम खानापूरी कर रही है। न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की जांच कराई जा रही है और न ही दवा वितरण हो रहा है। शनिवार को सीएचसी राठ में आठ लोगों की डेंगू की जांच हुई। जिसमें सुदर्शन की 30 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी डेंगू पॉजिटिव पाई गई। जांच कराने आये मरीज अस्पताल में भटकते रहे सीएचसी राठ में डेंगू की जांच कराने आये मरीजों को फार्म भरवाने के लिये इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। जब फार्म नहीं भरा तो वह तहसील परिसर में एसडीएम से शिकायत करने के लिये पहुंचे। एसडीएम के न होने पर मरीज बैरंग सीएचसी लौट गये। गांव निवासी रामपाल पुत्र बहादुर ने बताया कि गांव में बीते 25 दिनों से डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के नाम पर खाना पूरी कर रही है। आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डेंगू की जांच नहीं कर रहे। जांच कराने के लिये उन्हे राठ सीएचसी आना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि जांच के दौरान उन्हे एक फार्म थमा दिया और कहा कि यह फार्म डाक्टर से भरवाकर लाओ। जब वह डाक्टर के पास फार्म लेकर गया तो डाक्टर ने फार्म भरने से इंकार कर दिया। आरोप लगाया कि वह डेंगू की जांच के लिये सीएचसी दो घंटे भटकता रहा। जब उसे कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह एसडीएम के पास शिकायत करने पहुंचा। इसी गांव के शिशुपाल ने बताया कि वह अनपढ़ है। उसे नाम लिखना तो दूर वह फार्म कैसे भरे। लेकिन सीएचसी में स्टाफ इधर से उधर भगा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा.आरके कटियार ने बताया कि सभी मरीजों के फार्म भरकर उनकी जांच करा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in