डीडीयू प्रवेश परीक्षा टली, अब 14 अक्टूबर से होगी
डीडीयू प्रवेश परीक्षा टली, अब 14 अक्टूबर से होगी

डीडीयू प्रवेश परीक्षा टली, अब 14 अक्टूबर से होगी

गोरखपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) की प्रवेश परीक्षा टल गई है। यह परीक्षा 29 सितंबर से शुरू होने वाली यह परीक्षा अब 14 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रवेश के लिए अब 11अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इस निर्णय पर प्रवेश समिति की मुहर लग चुकी है। विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। 29 सितंबर से लेकर 13 अक्टूबर चरणबद्ध तरीके से प्रवेश परीक्षा होनी तय थी। बताया जाता है कि सीट के सापेक्ष आवेदकों की संख्या कम थी और इससे कुलपति काफी नाराज थे। इसके बाद प्रवेश समिति की बैठक बुलाई गई। हालांकि इसके पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रवेश प्रक्रिया बहुत जल्दी शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को शुरू होने वाली प्रवेश परीक्षा पर उस समय ग्रहण लग गया, जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने पर रोक लगा दी। इसके बाद कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में अगले दिन प्रवेश समिति की हुई बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्नातक व परास्नातक के सभी विषयों के आवेदन करने की तिथि को 11 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) को 12 व 13 अक्टूबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 14 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। जिसकी विस्तृत समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि प्रवेश समिति ने विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों (एफिलिएटेड कॉलेज) को भी प्रवेश संबंधित अपना अपना डाटा अपलोड करने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in