डीडीयू की सात जुलाई से होने वाली परीक्षा टली, प्रमोट हो सकते हैं छात्र
डीडीयू की सात जुलाई से होने वाली परीक्षा टली, प्रमोट हो सकते हैं छात्र

डीडीयू की सात जुलाई से होने वाली परीक्षा टली, प्रमोट हो सकते हैं छात्र

गोरखपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में सात जुलाई से प्रस्तावित वार्षिक परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है। छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को शासन के दिशा-निर्देश का इंतजार है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि शासन के निर्देश के मुताबिक सात जुलाई से डीडीयू की बची परीक्षाएं नहीं होंगी। शासन से अभी प्रोन्नत या अन्य किसी विकल्प के बारे में दिशा-निर्देश का इंतजार है। निर्देश मिलते ही उसे डीडीयू में भी लागू किया जाएगा। इधर, विवि प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों को पूर्व परीक्षाओं के आधार पर पास करने के विकल्प पर विचार हो रहा है। हालांकि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है। शासन के निर्देश पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पूर्णबन्दी और कोरोना महामारी की वजह से विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाओं को 07 जुलाई से कराने का निर्णय लिया गया था। इसका छात्रों की ओर से विरोध किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in