डीएम ने कन्टेन्मेंट जोन में तैनात किये सेक्टर मजिस्ट्रेट

डीएम ने कन्टेन्मेंट जोन में तैनात किये सेक्टर मजिस्ट्रेट
डीएम ने कन्टेन्मेंट जोन में तैनात किये सेक्टर मजिस्ट्रेट

फिरोजाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गुरूवार को कन्टेन्मेंट जोन एवं एपीसेन्टर के बाहर इन्फेक्शन प्रवेन्शन प्रोटोकाॅल तथा कोविड-19 तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देेशों को पूर्णतया लागू करने के लिए कन्टेन्मेंट जोन में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये है। जिलाधिकारी ने कन्टेनमेंट जोन सुहाग नगर हुमायुपुर में अवर अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम अस्थायी निर्माण खण्ड वीरेन्द्र कुमार, सैलई जगजीवन नगर रामगढ़ में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 राजेन्द्र पाल, दुर्गानगर मौहल्ला दुली, चैबे जी का बाग में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विकास खण्ड फिरोजाबाद सुरेश चंद्र नया रसूलपुर हाजीपुरा में अवर अभियंता जल निगम अस्थाई निर्माण खण्ड अमर सिंह कैलाश नगर इंद्रा नगर में अवर अभियंता उ0प्र0 जल निगम निर्माण खण्ड सुहाग नगर राम अवतार विभव नगर राम किशन नगर, श्रीनगर, जलेसर रोड़ में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड सिविल लाइन रवि कुमार यादव एवं लालऊ में सींच पर्यवेक्षक नलकूप खण्ड चंद्रप्रकाश को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। उन्होने समस्त नामित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि वह अपने-अपने कन्टेन्मेंट जोन एवं एपीसेंटर के बाहर खुलने वाली सभी प्रकार की दुकानों, चूड़ी गोदामों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बैंक, सैलून की दुकानों, हास्पीटलों, नर्सिग होमों, पैथोलोजी सेण्टर आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन निरीक्षण कर इन्फेक्शन प्रवेन्शन प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा नियमित निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी दुकानों पर 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हो, बिना मास्क व ग्लब्स का इस्तेमाल किये बगैर दुकानदार सामान न दें तथा सभी प्रतिष्ठानों के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन, पानी उपयोग में लाया जाये तथा जो भी दुकानदार अथवा व्यक्ति एवं प्रतिष्ठान स्वामी उक्त निर्देशों का उल्लंघन करे तो उसके विरूद्ध नियमानुसार चालान आदि की कार्यवाही अमल में लायी जायें। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in