डीआईओएस कार्यालय के बाबू बिना मास्क के मिले, डीएम ने लगाया जुर्माना
डीआईओएस कार्यालय के बाबू बिना मास्क के मिले, डीएम ने लगाया जुर्माना

डीआईओएस कार्यालय के बाबू बिना मास्क के मिले, डीएम ने लगाया जुर्माना

आजमगढ़, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले लेकिन कनिष्ठ लिपिक द्वारा कार्यालय में मास्क नहीं लगाने पर जिलाधिकारी ने जुर्माना लगाया। शुक्रवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक तथा दो कर्मचारियों को हाईकोर्ट जाना बताया गया और शेष सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क उपलब्ध मिला, जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिये हैं कि कोविड हेल्प डेस्क को और क्रियाशील करें, कार्यालय परिसर को सुबह-शाम सेनिटाइज करायें एवं सभी कर्मचारी मास्क अवश्य लगायें। कार्यालय के निरीक्षण के समय आलमारियों पर स्लिप लगा नहीं मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी आलमारियों पर स्लिप लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मोहन राम कनिष्ठ लिपिक द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था, जिस पर मोहन राम कनिष्ठ लिपिक का 100 रूपये का जुर्माना लगाया। जिलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर अव्यवस्थित ढ़ंग से लटक रहे तार को ठीक कराने, कार्यालय की साफ-सफाई कराने, सेनिटाइजेशन एवं कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विस्तृत ब्यौरा दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in